नेता प्रतिपक्ष ने लोअर माल रोड के निर्माण को लेकर सरकार पर बोला हमला, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम

punjabkesari.in Thursday, Aug 30, 2018 - 11:18 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत कर दी है। नेता प्रतिपक्ष ने नैनीताल के लोअर माल रोड का हिस्सा नदी में बहने के मामले को लेकर सरकार पर शिकंजा कसा है। 

जानकारी के अनुसार, इंदिरा हृदयेश ने सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर माल रोड का निर्माण शुरू किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर माल रोड का स्थायी ट्रीटमेंट शुरू नहीं किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के द्वारा आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार माल रोड के निर्माण के लिए 58 लाख रुपए तक जारी नहीं कर पाई है।

वहीं इंदिरा हृदयेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार आपदा के कार्य में भी टेंडर लगा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने राज्य में पर्यटन को चौपट करके व्यवसायियों की रोजी-रोटी छिनी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static