नेता प्रतिपक्ष ने बोला सरकार पर हमला, कहा- भाजपा का कार्यकाल पूरी तरह से फेल

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 04:10 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): उत्तराखंड में भाजपा सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को अपनी कामयाबी के रूप में देख रही है। इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। 

इंदिरा हृदयेश ने सरकार के एक साल के कार्यकाल में किए गए कामकाज को पूरी तरह से फेल बताया है। उन्होंने कहा कि राज्य के कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिल रहा है। इसके साथ-साथ कई विभागों में सातवें वेतनमान का लाभ भी अभी तक नही मिल पाया है। नेता प्रतिपक्ष ने हल्द्वानी आईएसबीटी के निर्माण को लेकर सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिए जाने पर और अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की धीमी गति से चल रहे कार्यों पर भी सरकार को घेरा है।

विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार का विकाीस से कोई वास्ता नहीं रहा है। भाजपा सरकार में व्यापारी से लेकर किसान तक आत्महत्या करने को मजबूर है। इस पर सरकार अपने एक साल पूरा होने की खुशी मना रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है।   

Punjab Kesari