नेता प्रतिपक्ष ने शराब की दुकानें खुलने का किया विरोध, कहा- सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 09:46 AM (IST)

 

नैनीतालः केंद्र सरकार के द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की छूट दी गई हैं। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आबकारी दुकानों को खोलने की भी मंजूरी दी गई है। वहीं उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश ने शराब की दुकानों को खोलने के सरकार के निर्णय का विरोध किया है। साथ ही कहा है कि इससे राज्य में सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होती है तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को खोलने के चलते राज्य में सोशल डिस्टेसिंग का फॉर्मूला मजाक बन कर रह गया है। सरकार का यह निर्णय राज्य के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

वहीं इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार गरीबों को फिर से राशन उपलब्ध करवाए और इसमें राजनीति करने से परहेज करे। सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति तक भोजन पहुंचाया जाए। बता दें कि मंगलवार को नैनीताल में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने के बावजूद भी माल रोड स्थित शराब की दुकान के बाहर लोग लाइन में खड़े रहे।

Nitika