अधिकारियों के निलंबन पर भड़की नेता विपक्ष, कहा- अहंकार में डूबे है उच्च शिक्षा मंत्री

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 06:11 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): उच्च शिक्षा निदेशक सहित चार अधिकारियों का निलंबन निर्देश के बाद जहां एक ओर महाविद्यालयों के प्रोफेसर हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी उच्च शिक्षा मंत्री पर करारा वार किया है।

इंदिरा हृदयेश ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि अहंकार में डूबे हुए उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा बदला लेने की भावना के चलते इस निलंबन की कार्रवाई को किया गया है, जिसकी घोर निंदा की जाती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह सरकार समाज के पथ प्रदर्शक कहे जाने वाले शिक्षकों को अपमानित कर ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती। इसका जवाब जल्द राज्य के सभी शिक्षक और जनता भाजपा को देंगे । इंदिरा हृदयेश ने राज्य के सारे शिक्षक संघों को एक साथ खड़े होकर सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोध करने का आग्रह किया है|