थराली उपचुनाव में हार पर बोली नेता प्रतिपक्ष- मुन्नी देवी को सहानुभूति का मिला लाभ

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 06:49 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड में थराली विधावसभा उपचुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की है और कांग्रेस के प्रत्याशी जीतराम को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अपना बयान जारी किया है। 

कांग्रेस हार के कारणों की करेगी समीक्षा 
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की हार पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी मुन्नी देवी को सहानुभूति का लाभ मिला है। इसी के चलते वह जीत गई हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी जीतराम को कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के द्वारा हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी। 

बता दें कि भाजपा की प्रत्याशी मुन्नी देवी ने कांग्रेस प्रत्याशी जीतराम को 1872 वोटों से हराया है। विधानसभा चुनाव 2017 में भी मुन्नी देवी के पति मगन लाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जीतराम को हराया था। कांग्रेस के प्रत्याशी जीतराम की यह लगातार दूसरी हार हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static