जौलीग्रांट हवाई अड्डे में घुसे तेंदुए को सुरक्षित निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 02:39 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के जॉलीग्रांट हवाईअड्डे में घुसे मादा तेंदुए को वन विभाग के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

उप प्रभागीय वनाधिकारी जीएस मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था और हवाई जहाजों के इंजनों के शोर के कारण करीब सवा साल की मादा तेंदुआ दिन भर पाइप में दुबकी रही और बाद में जब अंतिम विमान भी चला गया और वातावरण शांत हो गया तो उसे सुरक्षित रूप से पिंजरे में कैद कर लिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल तेंदुए को देहरादून वन प्रभाग की बड़कोट रेंज में रखा गया है, जहां उसकी देखभाल की जा रही है।

वहीं देहरादून के प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों की टीम बड़कोट जाकर तेंदुए की जांच करेगी और उसके बाद ही उसे सुरक्षित जंगल में छोडने के बारे में कोई फैसला किया जाएगा। बता दें कि 3 तरफ से जंगल से घिरे हवाई अड्डे में मंगलवार को तेंदुआ घुस आया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

static