लॉकडाउनः 6 घंटे की छूट के बाद सड़कों पर पिछले दिनों की तुलना में दिखी कम भीड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 10:49 AM (IST)

 

देहरादूनः कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच आवश्यक घरेलू सामग्री के लिए उत्तराखंड में 6 घंटे की छूट दी जा रही है। इस दौरान, बाजारों में पिछले दिनों की तुलना में शनिवार को कम भीड़-भाड़ रही।

राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टनसिंग) बनाए रखने के लिए पूर्व में नियत 3 घंटे की छूट को बढ़ाकर 6 घंटे करने के साथ ही, रेहड़ी एवं ठेले वालों को भी सब्जी आदि बेचने की छूट दे दी थी। साथ ही, देहरादून जिला प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी का समय बदलकर रात 2 बजे से सुबह 5 बजे कर दिया था। इन बदलावों के सार्थक परिणाम शनिवार को सामने आए।

राज्य में अधिकांश स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर पिछले दिनों जैसी भीड़-भाड़ नहीं रही। वहीं सरकार की ओर से 4 पहिया वाहनों पर रोक के साथ, दोपहिया वाहनों पर मात्र एक व्यक्ति की सवारी के आदेश का भी अनुकूल परिणाम भी दिखाई दिया।

Nitika