बागेश्वर में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, 3.5 मैग्नीट्यूड रही तीव्रता

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 11:15 AM (IST)

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रविवार रात को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप से अभी तक जानमाल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बागेश्वर जिले में रविवार रात को 8 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड मापी गई है और भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले में था।

बता दें कि इससे पहले भी 13 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए थे लेकिन उस समय भी जानमाल की कोई हानि नहीं हुई थी।

Nitika