लोकसभा चुनावः कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, बीसी खंडूरी के बेटे को गढ़वाल से दिया टिकट

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 11:03 AM (IST)

देहरादूनः कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और मणिपुर में लोकसभा की 38 सीटों के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शनिवार रात जारी सूची में उत्तराखंड के पांचों उम्मीदवार भी शामिल हैं।

कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से टिकट दिया है। इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी को गढ़वाल से चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को टिहरी गढ़वाल से उतारा गया। इसके अतिरिक्त कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा को अल्मोड़ा और हरिद्वार से अमरीश कुमार को टिकट दिया है।

लोकसभा क्षेत्र

उम्मीदवार

नैनीताल-ऊधमसिंह हरीश रावत
गढ़वाल मनीष खंडूरी
टिहरी गढ़वाल प्रीतम सिंह
अल्मोड़ा प्रदीप टम्टा
हरिद्वार अमरीश कुमार


वहीं टिहरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी 25 मार्च को नामांकन करवाएंगे। बता दें कि गुरुवार को होली के दिन भाजपा ने अपनी सीटों पर उम्मीदावों की घोषणा की थी। पार्टी ने 3 मौजूदा सांसदों के साथ ही अन्य 2 सीटों पर नए चेहरों को उतारा है।

Nitika