श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनवांछित फल की होती है प्राप्ति: प्रेमचन्द अग्रवाल

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 06:47 PM (IST)

हरिद्वार(सतीश गुजराल): उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और रानीपुर विधायक आदेश चौहान आदि ने हरिद्वार स्थित एक आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश शोभा यात्रा से किया गया। बड़ी संख्या में प्राचीन अवधूत मंडल से महिलाओं ने सिंह द्वार गंगा घाट पर पहुंचकर पूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना कर कलश में गंगा जल भर नगर के विभिन्न मार्गों से बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। कथा व्यास स्वामी उमा शंकर देव महाराज के मुखार बिन्दु से भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करवाया जा रहा है। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गंगा के तट पर श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। नवरात्रों के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

Punjab Kesari