टिहरी: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए ढाई हजार जवानों की होगी तैनाती

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 05:27 PM (IST)

टिहरीः लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए हर जगह तैयारियां शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, टिहरी जनपद में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए ढाई हजार जवानों की जिम्मेदारी रहेगी। लोकसभा चुनाव के लिए जनपद में 927 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने सभी मतदेय स्थलों की बारीकी से जानकारी जुटाकर जनपद में 43 संवेदनशील पोलिंग बूथ बनाए हैं, जिसमें पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं इस दौरान सीआरपीएफ व पीएसी के जवान भी तैनात किए जाएंगे। जिससे कि मतदेय स्थलों पर कोई भी शरारती तत्व चुनाव में बाधा न डाल सकें।

एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि चुनाव में फोर्स के साथ-साथ सर्विलांस टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही रिजर्व में फोर्स रखी जाएगी ताकि किसी भी स्थिति में जरूरत पड़ने पर फोर्स को मौके पर भेजा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static