किडनी रैकेट कांडः आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 01:20 PM (IST)

देहरादून( कुलदीप रावत): उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में किडनी रैकेट का मामला सामने आने से पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ स्थित गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में चल रहे किडनी रैकेट का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने आरोपियों को विदेश भागने से रोकने के चलते ओमान के चार शेखों समेत आठ लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है।

पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद तथा 4 शेखों सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डीजीपी अनिल का कहना है कि जो डॉक्टर इस मामले में शामिल है, उनके खिलाफ पहले भी अन्य राज्यों में मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं दूसरी तरफ आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए मामले की एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है।

बता दें कि इस मामले से संबंधित आरोपी जावेद खान को पुलिस रविवार को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि अन्य सभी आरोपी फरार हैं।