मदन कौशिक ने नैनीताल में की बैठक, अधिकारियों को बजट से कम खर्च करने पर लगाई फटकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 12:06 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले भर के अधिकारियों के साथ बैठक की। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बैठक में मदन कौशिक ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं में बजट से कम खर्च करने के मामले में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वह सरकार की योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाए, जिससे कि राज्य की जनता उन योजनाओं को लाभ उठा सके। 
PunjabKesari
निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पर ली चुटकी 
इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री ने निकाय चुनाव के मामले में विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में चुनाव के नाम और हार के डर से भाग रही है। इसके बावजूद भी वह कांग्रेस को चुनाव के मैदान में खड़ करेंगे। वहीं मदन कौशिक ने निकाय चुनावों में हो रही देरी का जिम्मेदार भी कांग्रेस को ही बताया। उन्होंने कहा कि सरकार समय पर राज्य में निकाय चुनाव करवाने की तैयारी कर रही थी लेकिन कांग्रेस चुनाव को टालने के लिए कोर्ट तक पहुंच गई। इसके कारण ही राज्य में चुनाव नहीं हो सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static