मदन कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:00 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को हरिद्वार सभागार में जिले के सभी नगर निगमों और नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी निकायों के प्रशासक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 
PunjabKesari
नालों की सफाई किए जाने पर दिया जोर 
जानकारी के अनुसार, बैठक में मदन कौशिक ने बरसात से पहले नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले नालों की सफाई किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव हुआ तो उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों की सफाई व्यवस्था को अगर रात में किया जाए तो इससे व्यापारी और उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 
PunjabKesari
सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के अधिकारियों से मांगे सुझाव 
मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत योजना के अन्तर्गत डाली गई सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों से जिले के नगर निकायों की बैठक में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए सुझाव मांगे और निर्देश भी दिए।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static