मदन कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 04:00 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बुधवार को हरिद्वार सभागार में जिले के सभी नगर निगमों और नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी निकायों के प्रशासक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 

नालों की सफाई किए जाने पर दिया जोर 
जानकारी के अनुसार, बैठक में मदन कौशिक ने बरसात से पहले नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले नालों की सफाई किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बरसात के दौरान कहीं पर भी जलभराव हुआ तो उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी ही जिम्मेदार होंगे। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि नगर पालिका और नगर निगम क्षेत्र में पड़ने वाले बाजारों की सफाई व्यवस्था को अगर रात में किया जाए तो इससे व्यापारी और उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। 

सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के अधिकारियों से मांगे सुझाव 
मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अमृत योजना के अन्तर्गत डाली गई सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाए। इसके साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों से जिले के नगर निकायों की बैठक में स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के लिए सुझाव मांगे और निर्देश भी दिए।   
 

Nitika