शीतकाल के दौरान मद्महेश्वर की पालकी ओंकारेश्वर मंदिर में हुई स्थापित

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 12:31 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। भगवान मद्महेश्वर की डोली ओंकारेश्वर मंदिर में स्थापित की जा चुकी है। इस दौरान बड़ी धूमधाम के साथ भक्तों ने भगवान की डोली का स्वागत कर भव्य मेले का आयोजन किया गया। 

भगवान मद्महेश्वर की पालकी को रात में गिरिया में आराम के पश्चात भोग लगाकर श्रृंगार करके रवाना कर दिया गया। सुबह विधि विधान के साथ पूजा कर भगवान ओंकारेश्वर में डोली को स्थापित किया गया। भक्तों ने शिवजी के जयकारे लगाए। शीतकाल के 6 महीने भगवान मद्महेश्वर यहीं पर विराजमान रहेंगे।