21 मई को खुलेंगे पंचकेदार में शामिल मद्महेश्वर के कपाट

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 03:57 PM (IST)

देहरादून: पंचकेदार में शामिल भगवान शिव के धाम मद्महेश्वर के कपाट इस वर्ष 21 मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे। सर्दियों में कपाट बंद होने के बाद शिव के मद्महेश्वर रूप की पूजा-अर्चना शीतकाल में ऊखीमठ में की जाती है। जानकारी के अनुसार, बैसाखी के मौके पर मंदिर के कपाटोद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया।

 

18 मई को भगवान मद्महेश्वर की डोली गर्भगृह से निकाल कर पूजा-अर्चना के बाद 19 मई को ऊखीमठ से मद्महेश्वर के लिए रवाना होगी। रांसी और गौंडार में विश्राम के पश्चात डोली 21 मई को ऊखीमठ पहुंचेगी, जहां पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। मद्महेश्वर मंदिर रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से करीब 3290 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए करीब 23 किलोमीटर का पैदल चढ़ाई वाला जंगली रास्ता तय करना पड़ता है।

Punjab Kesari