शीतकाल के दौरान 6 महीने के लिए मद्महेश्वर धाम के कपाट बंद

punjabkesari.in Wednesday, Nov 22, 2017 - 07:02 PM (IST)

रुद्रप्रयाग(भूपेन्द्र भंडारी): पंच केदारों में शामिल द्वितीय केदार भगवान मदमेश्वर के कपाट शीतकाल के दौरान बुधवार को बंद कर दिए गए हैं। कपाट बंद करने का कार्यक्रम पूरे विधिविधान के साथ संपन्न किया गया।

सुबह 5 बजे से पूजारियों द्वारा पूजा करके भगवान को भोग लगाकर चल विग्रह डोली को तैयार किया गया। सैंकड़ों श्रद्धालु के द्वारा चल विग्रह डोली को लेकर गद्दी स्थल के लिए प्रस्थान किया गया। बुधवार को मद्महेश्वर की चल विग्रह डोली गोंडार में रात्रि प्रवास करेगी।

अगले दिन सुबह पूजा के साथ डोली दूसरे पड़ाव रांसी गांव पहुंचेगी। तीसरे पड़ाव पर गिरिया गांव में रात्रि प्रवास करने पर स्थानीय लोगों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाता है। 25 नवंबर को मद्महेश्वर भगवान की डोली अपने गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचेगी।