अवैध खनन करने में जुटे माफिया पर सरकार कस रही नकेल, हो रही सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 06:50 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में अवैध खनन पर वन विभाग सुरक्षा बल द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बाद भी बेखौफ खनन माफिया अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं। 

जानकारी के अनुसार, माफियाओं के द्वारा नैनीताल जिले की सबसे ज्यादा राजस्व देने वाली गौला नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों से लगातार अवैध खनन कर विभाग को चुनौती देते हुए लाखों का सरकार का राजस्व का भी चोरी कर रहे हैं। इसके साथ-साथ तराई पूर्वी वन प्रभाग के वन सुरक्षा बल की एसओजी टीम ने गौला नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों से अवैध खनन करते हुए 4 ट्रकों सहित 1 ट्रेक्टर को अवैध खनन ढोते हुए सीज कर डौली वन रेंज परिसर में खड़ा किया है। इनके खिलाफ वन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जा रही है। इन सभी वाहनों के चालक द्वारा खनन ले जाने का कोई भी अभिलेख नहीं दिखाया गया, जिस पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

वहीं वनाधिकारियों का कहना है की अवैध खनन के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। 

Punjab Kesari