बनारस की काशी के बाद उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर में धूमधाम से मनाई गई ''महाशिवरात्रि''

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 02:13 PM (IST)

 

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सबसे बड़े मंदिर काशी विश्वनाथ में महाशिवरात्रि का पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां सुबह 3 बजे से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी है। इसके साथ ही काशी विश्वनाथ में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जा रहा है।

मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी-लंबी कतारें
बाबा काशी विश्वनाथ के मंदिर विश्व में दो ही स्थानों पर मौजूद हैं, जिनमें पहला मंदिर बनारस तो दूसरा उत्तरकाशी में स्थित है। पुराणों में उल्लेख है कि कलयुग में भगवान काशी विश्वनाथ स्वयंभू लिंग के रूप में उत्तरकाशी में विराजमान हैं। मान्यता है कि यहां जो भी भक्त वरुणावत की तलहटी में बसे बाबा काशी विश्वनाथ की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है तो उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है।
PunjabKesari
बागेश्वर के मंदिरों में लगा रहा श्रद्वालुओं का तांता
वहीं बागेश्वर में भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बागनाथ मंदिर में श्रद्वालुओं का दिनभर तांता लगा रहा। शिवालयों को फूल-मालाओं से सजाया गया है। महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्वालुओं ने शिवमंदिरों में बेलपत्र और कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक किया। इसके साथ ही श्रद्वालुओं ने देश में अमन चैन की भी दुआ मांगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static