एनएच-74 घोटालाः नैनीताल HC ने मुख्य आरोपी को दी बड़ी राहत, मिली जमानत

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 04:42 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के बहुचर्चित एनएच-74 घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह को नैनीताल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। डीपी सिंह पिछले एक साल से अधिक समय से जेल में बंद है। घोटाले के अधिकांश आरोपी जमानत पर रिहा हो चुके हैं। दूसरी तरफ इसी मामले में जेल में बंद बिल्डर सुधीर चावला को राहत नहीं मिल पाई।

जानकारी के अनुसार, ऊधमसिंह नगर जिले में 300 करोड़ रुपए के घोटाले में डीपी सिंह मुख्य आरोपी माना जा रहा है। घोटाले के आरोप में वह निलंबित हो चुका है। मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एसएनओ ने 23 नवम्बर 2017 को एसआईटी के समक्ष आत्म समर्पण किया था। उसके अगले दिन नैनीताल की भ्रष्टाचार निवारण अदालत ने उसको जेल भेज दिया था।

बता दें कि डीपी सिंह पर आरोप है कि उधमसिंह नगर जिले में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान उसने कूटरचित दस्तावेजों के बल पर एनएच-74 का चौड़ीकरण के लिये अधिग्रहीत भूमि का उपयोग बदल दिया था।
 

Nitika