पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा होने से टला, बस के ब्रेक फेल होने से सांसत में पड़ी 42 यात्रियों की जान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 14, 2022 - 10:22 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। राज्य परिवहन निगम की एक बस के ब्रेक फेल होने से सांसत में पड़ी 42 यात्रियों की जान किसी तरह से बच गई। जबकि 2 यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात को देहरादून से पिथौरागढ़ आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या यूके 07 पीए 2994 के चंपावत के लोहाघाट से बाराकोट के संतोला के पास यकायक ब्रेक फेल हो गए। बस में 42 यात्री सवार थे। चालक को यह बात समझते देर नहीं लगी और उसने किसी अनहोनी से पहले आनन-फानन में बस को एक पहाड़ी से टकरा दिया। गनीमत रही कि बस हिचकोले खाने के बाद सड़क पर रुक गई। इस पूरे घटनाक्रम में 2 यात्री राधा देवी और मयंक नेगी घायल हो गए।

वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर अस्पताल में भेजा गया है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static