प्रभारी मंत्रियों के जिलों में हुआ बड़ा फेरबदल, कांग्रेस से भाजपा में आए मंत्रियों के पदभार में कटौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 12, 2018 - 06:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राज्य सरकार ने प्रभारी मंत्रियों के कार्यों में बड़ा फेरबदल किया है। प्रभारी मंत्रियों के कार्यों में फेरबदल करने के फैसले के बाद से सियासत में हलचल शुरू हो गई है। 

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस से भाजपा में आए रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज और यशपाल आर्य इन मंत्रियों के पदभार में कमी कर दी गई है। इन मंत्रियों के जिलों को धन सिंह रावत, अरविंद पांडे और प्रकाश पंत को दे दिया गया है। 

इन मंत्रियों के जिलों में हुआ फेरबदल:-
#
सतपाल महाराज को हरिद्वार जिले का प्रभार सौंप दिया गया 
# प्रकाश पंत को चमोली और रुद्रप्रयाग का प्रभारी बना दिया गया 
# मदन कौशिक को ऊधमसिंह नगर और नैनीताल का प्रभारी बना दिया गया 
# हरक सिंह रावत को अल्मोड़ा का कार्यभार सौंप दिया गया 
# यशपाल आर्य को देहरादून का प्रभार दिया गया 
# सुबोध उनियाल को पौड़ी का प्रभारी बनाया गया 
# अरविंद पांडे को पिथौरागढ़ और चंपावत का कार्यभार सौंप दिया गया 
# रेखा आर्य को बागेश्वर का प्रभारी बनाया गया 
# धन सिंह रावत को टिहरी और उत्तरकाशी का कार्यभार सौंपा गया

बता दें कि इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा है कि भाजपा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है और कहीं ना कहीं कुछ तो हो रहा है। वहीं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है यह सब झूठ है। अरविंद पांडे ने कहा कि कांग्रेस से आए सभी नता कांग्रेसी नहीं हैं, वह सभी हमारे भाजपा के साथी है।  

Nitika