पिथौरागढ़ के धारचूला में खाई गिरने से व्यक्ति की मौत, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव को निकाला बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 10:16 AM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने देर रात को शव को खाई से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिथौरागढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धारचूला के ब्लाक प्रमुख श्रीधर सिंह धामी की ओर से रविवार देर रात सूचना दी गई कि ऐलागाड़ से ऊपर जुम्मा-स्याकुरी मार्ग पर एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया है। धारचूला के थाना प्रभारी कुंवर सिंह रावत तत्काल दलबल के साथ मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर देखा तो एक व्यक्ति 100 मीटर गहरी खाई में गिरा है।

वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे खाई से बाहर निकाला। मृतक की पहचान स्यांकुरी, धारचूला निवासी राहुल सिंह धामी पुत्र विशन सिंह धामी के रूप में हुई है। गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static