परीक्षा फार्म एवं असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ने जारी किया आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 06:00 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर कॉलेज, अगस्त्यमुनि की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी जी ने कहा कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत वे समस्त छात्र-छात्राएं जिन्होंने अभी तक परीक्षा फार्म नहीं भरे हैं वे अनिवार्य रूप से दिनांक 10 जुलाई 2020 तक परीक्षा फार्म भर दें। साथ ही दिनांक 12 जुलाई 2020 तक परीक्षा शुल्क जमा कर दें।

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बीए/बीएस-सी/बी काम क्रमशः प्रथम वर्ष व चतुर्थ सेमेस्टर के वे छात्र/छात्राएं जिन्होंने अपने आन्तरिक परीक्षा के सत्रीय कार्य (Assignments) अभी तक जमा नहीं किए हैं, वे 17 जुलाई 2020 तक एवं हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध बीए/बीएस-सी/बी काम छठा सेमेस्टर के विद्यार्थी अपने आन्तरिक परीक्षा के सत्रीय कार्य (Assignments) 15 जुलाई 2020 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से संबंधित विषयों के प्राध्यापकों के पास जमा कर दें।

वहीं अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रोन्नत होने के लिए परीक्षा फार्म, परीक्षा शुल्क एवं सत्रीय कार्य का जमा होना अनिवार्य है। अन्यथा विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा होने या न होने की स्थिति में परीक्षा में सम्मिलित होने की अथवा अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रोन्नत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Nitika