मण्डी समिति ने बोर्ड की बैठक में लिए अहम फैसले, 4 कोल्ड स्टोरेज बनाने का लिया निर्णय

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2017 - 11:31 AM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): कुमाऊं की सबसे बड़ी मण्डी में बोर्ड की बैठक में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मण्डी समिति ने कच्चे माल की सुरक्षा के लिए किसानों की मांग पर 4 करोड़ की लागत से 4 कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा किसानों को फल सब्जी मंडी तक पहुंचाने के लिए प्लास्टिक के कैरेट बांटने का भी निर्णय लिया गया। 

इसके अतिरक्त जीएसटी से मण्डी को हुए लाखों के नुकसान पर चर्चा करते हुए मण्डी समिति के अध्यक्ष सुमित ह्रदयेश ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नई नीति की वजह से धान की फसल में भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। 

मंडी समिति को इस वित्तीय वर्ष में अब तक 40 लाख रूपए का नुकसान हो गया है। अगर ऐसा ही रहा तो इस वित्तीय वर्ष में मंडी समिति को 1 करोड़ रूपए का घाटा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कर्त्तव्य है कि वह किसानों के हित के लिए फैसला ले और खेती को विकसित बनाने के लिए कदम उठाए।