नैनीतालः उफनती कोसी नदी में फंसी कई गाय, NDRF के द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 28, 2018 - 11:32 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर आ गई हैं। इसी के चलते उफनती नदी में सोमवार को कई गाय फंस गई। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है। 

गायों को बचाने गया पूर्व फौजी भी नदी में फंसा 

जानकारी के अनुसार, यह घटना नैनीताल जिले की है, जहां बेतालघाट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कोसी नदी इन दिनों भारी बारिश के चलते उफान पर है। इसी दौरान कोसी नदी के पास घास चरने गई 3 गाय पानी के तेज बहाव में बहने लगी। नदी के तेज बहाव में फंसी गायों को देख एक पूर्व फौजी नदी में कूद गया। गायों को बचाने गया फौजी खुद भी नदी में फंस गया। इस घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली। पुलिस और प्रशासन ने नदी में फंसे फौजी और पशु की सहायता के लिए एसडीआरएफ की मदद ली। 

NDRF ने फौजी को सकुशल निकाला बाहर 
वहीं खतरा अधिक होने के कारण अल्मोड़ा से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर फौजी को सोमवार रात को सकुशल बाहर निकाला। इसके अतिरिक्त गायों को मंगलवार सुबह से रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Nitika