दिल्ली की तबलीगी मरकज में मौजूद थे उत्तराखंड के कई लोग, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 06:49 PM (IST)

देहरादूनः दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी मरकज में मौजूद कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इस धार्मिक समारोह में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिसमें कई लोग उत्तराखंड के भी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मरकज में देहरादून के 11 और रुड़की के 8 लोग चिन्हित हुए हैं। हरिद्वार के 11 लोग शामिल हुए थे। इन सभी की लोकेशन दिल्ली ही बताई गई है। प्रशासन और भी लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है। वहीं रानीखेत से भी 4 लोग गए थे, हालांकि चारों 16 मारवाह को लौट आए थे, पुलिस ने सभी का दोबारा मेडिकल करवाकर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट में सभी स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि मरकज बिल्डिंग से निकाले गए लोगों में से अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें सही तरीके से नहीं पता है कि वहां कुल कितने लोग मौजूद थे। यह आंकलन है कि 1500-1700 लोग इस भवन में थे। 

Nitika