देहरादूनः 13 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक बंद रहेगा कई ट्रेनों का संचालन

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 12:38 PM (IST)

 

देहरादूनः हरिद्वार-लक्सर रेल मार्ग पर डबल ट्रैक के कार्य के चलते 13 अक्टूबर से अगले 10 दिन तक कई ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। देहरादून रेलवे स्टेशन के एडिशनल सुप्रीटेंडेंट के अनुसार, ट्रेन के संचालन की अवधि से पहले रिजर्वेशन कैंसिल कराने वाले यात्रियों को पूरा किराया वापस होगा। वहीं रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को ट्रेनों के संचालन का शेड्यूल जारी कर दिया है।

रेलवे बोर्ड ने अनुसार, चार ट्रेनें 13 से 22 अक्तूबर तक पूरी तरह कैंसिल रहेंगी जिसमें देहरादून-काठगोदाम के बीच चलने वाली दून-नैनी एक्सप्रेस (12091), देहरादून से नई दिल्ली के बीच संचालित होने वाली शताब्दी (12018), देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस (14114) और देहरादून-सहारनपुर के बीच चलने वाली डीएलएस पैसेंजर ट्रेन (54341) शामिल हैं।

वहीं राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15, 19 और 22 अक्तूबर को नजीबाबाद तक आकर वहीं से वापस चली जाएंगी। मदुरई एक्सप्रेस 16 अक्तूबर को निजामुद्दीन (दिल्ली) तक ही आएगी। यह ट्रेन वहीं से 18 अक्तूबर को वापस चली जाएगी। इसी तरह हावड़ा एक्सप्रेस 17 से 22 अक्तूबर तक बरेली से संचालित होगी। वहीं काठगोदाम एक्सप्रेस, नंदा देवी एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस का ही देहरादून से संचालन हो सकेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static