पिथौरागढ़ में भारी वर्षा के कारण पुल बह जाने से कई घाटियों का संपर्क टूटा

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 11:47 AM (IST)

 

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले में बृहस्पतिवार को भारी वर्षा के दौरान 48 मीटर लंबे एक पुल के बह जाने से दारमा, व्यास और चौदास घाटियों का जिले से संपर्क टूट गया।

धारचूला के उपजिलाधिकारी एके शुक्ला ने बताया कि यह पुल भारत-चीन सीमा के नजदीक टनकपुर-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक छोटी नदी कुलागर पर स्थित था। उन्होंने बताया कि सीमा सडक संगठन द्वारा वहां फिलहाल वैकल्पिक तौर पर एक पैदल मार्ग बना दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सीमा सडक संगठन ने आश्वासन दिया है कि सीमावर्ती घाटियों तक वाहनों के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए 5 दिनों में एक ‘बेली ब्रिज' बना दिया जाएगा।
 

Content Writer

Nitika