गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर निकाला गया मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 01:58 PM (IST)

गैरसैंणः उत्तराखंड के गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर 103 दिन से चल रहे आंदोलन को तीव्र किया गया। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केन्द्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्त्ता प्रदर्शन मार्च में शामिल रहे।

जानकारी के अनुसार, आन्दोलनकारियों ने बजट सत्र में गैरसैंण राजधानी विधेयक प्रस्ताव करने की मांग करते हुए मंगलवार को भराड़ीसैंण की ओर मार्च किया। गैरसैंण राजधानी संघर्ष समिति के बैनर के साथ जनगीतों का गायन करते हुए रामलीला मैदान से क्षेत्रीय राजनैतिक दलों के कार्यकर्त्ताओं ने भारी संख्या में विधानसभा भवन भराड़ीसैंण की ओर प्रस्थान किया।

बता दें कि महिला मंगल दल की कार्यकर्त्ताओं तथा उत्तराखंड अधिवक्ता संघ से जुड़े अधिवक्ताओं ने भी इसमें भारी संख्या में भाग लिया। 
 

Punjab Kesari