विधानसभा सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, विपक्ष नहीं बना हिस्सा

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2017 - 03:43 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड का विधानसभा सत्र गैरसैंण में होने जा रहा है। इस सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक की गई। विपक्ष इस बैठक का हिस्सा नहीं बना। इस बैठक में अंतर दलीय मंच की स्थापना करने पर विचार-विमर्श किया गया। 

बैठक में यह तय किया गया कि सभी प्रकार के कार्य सरल तरीके से करने के लिए अंतर दलीय मंच की स्थापना की जाएगी। बैठक में सदन के कार्यों के अतिरिक्त परेशानियों से निपटने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक कुल 1,010 प्रश्न प्राप्त होने के साथ ही 159 याचिकाएं प्राप्त हो चुकी हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश ने बताया कि 6 दिसम्बर को भराड़ीसैण में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक भी होगी। इस सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत, बीजेपी विधायक खजान दास मौजूद थे।