लोकसभा चुनाव को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियों ने की बैठक, इन मुद्दों पर बनी सहमति

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 02:28 PM (IST)

पिथौरागढ़ः लोकसभा चुनावों से पहले उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत और नेपाल के अधिकारियों के बीच एक समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान 11 अप्रैल को होने वाले चुनावों को लेकर चर्चा की गई।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते नेपाल के अधिकारियों से सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई। इसके साथ ही नेपाल के अधिकारियों को सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में सहयोग देने पर सहमति बनी। वहीं आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखने को भी कहा गया।
PunjabKesari
बता दें कि बैठक में तय हुआ कि झूलापुल पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लोगों पर नजर रखी जाएगी। डीएम ने एसएसबी के अधिकारियों को सभी चौकियों को अलर्ट पर रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कस्टम के अधिकारियों को नेपाल से आने वाले प्रत्येक सामान की जांच करने के निर्देश दिए गए।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static