हरिद्वार में हुई सैनिक कल्याण परिषद की बैठक, डीएम ने सुनीं पूर्व सैनिकों की समस्याएं

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:57 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार को पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था सैनिक कल्याण परिषद की बैठक मेला नियंत्रण भवन में की गई।
PunjabKesari
इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों की कई समस्याएं उनके समक्ष आई हैं, जिनमें जमीन, पेंशन और यातायात के साधन जैसी समस्याएं प्रमुख हैं। उन्हौंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसी के चलते प्रत्येक 6 महीने के भीतर सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। 
PunjabKesari
वहीं बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा की सैनिक बॉर्डर पर देश की सेवा करने के बाद जब आम नागरिकों के बीच आता है तो उसकी समाज से कई अपेक्षाएं रहती है लेकिन सरकारी कामकाज के लिए फाइलों में उलझकर रह जाता है। इसी को लेकर जिले भर के पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static