हरिद्वार में हुई सैनिक कल्याण परिषद की बैठक, डीएम ने सुनीं पूर्व सैनिकों की समस्याएं

punjabkesari.in Thursday, Nov 29, 2018 - 05:57 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गुरुवार को पूर्व सैनिकों के हितों के लिए काम करने वाली संस्था सैनिक कल्याण परिषद की बैठक मेला नियंत्रण भवन में की गई।

इस दौरान हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के निर्देश भी दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सेवानिवृत्त सैनिकों की कई समस्याएं उनके समक्ष आई हैं, जिनमें जमीन, पेंशन और यातायात के साधन जैसी समस्याएं प्रमुख हैं। उन्हौंने कहा कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निदान करना हमारी प्राथमिकता है। इसी के चलते प्रत्येक 6 महीने के भीतर सैनिक कल्याण परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। 

वहीं बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा की सैनिक बॉर्डर पर देश की सेवा करने के बाद जब आम नागरिकों के बीच आता है तो उसकी समाज से कई अपेक्षाएं रहती है लेकिन सरकारी कामकाज के लिए फाइलों में उलझकर रह जाता है। इसी को लेकर जिले भर के पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया है। 

Nitika