हल्द्वानी में हुई कार्य समिति की बैठक, सिर्फ निकाय चुनाव पर ही रहा फोकस

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 11:15 AM (IST)

देहरादून: भाजपा की हल्द्वानी में आयोजित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में सरकार और संगठन के पिछले 3 माह के कामकाज की समीक्षा हुई और आगे का रोडमैप भी तैयार किया गया। बैठक में आगामी निकाय चुनाव का मुद्दा छाया रहा।

बैठक में इस बात पर गहन विचार-विमर्श किया गया कि कैसे निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराया जाए। बैठक में इस संबंध में राजनीतिक प्रस्ताव पास करने के साथ ही पार्टी की पत्रिका देव कमल का विमोचन भी किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा संगठन पर विश्वास करते हुए भारी बहुमत से सत्ता सौंपी है। भाजपा संगठन का दायित्व बनता है कि वह जन-जन तक पहुंच कर सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तीन माह में संगठन की बैठक के माध्यम से कार्यकर्त्ताओं से चर्चा होती है और इससे संगठन को नई ऊर्जा मिलती है। 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार से जनता को काफी अपेक्षाएं हैं। सरकार उन अपेक्षाओं को पूरा करने का लगातार प्रयास कर रही है, जिसमें केन्द्र सरकार से पूरा सहयोग किया जा रहा है।