कुंभ की तैयारियों को लेकर शहरी विकास मंत्री ने की बैठक, पुलिस प्रशासन सतर्क

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 02:35 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ के लिए नई पुलिस लाईनें और थाने बनाने के लिए गहन विचार विमर्श किया। 

महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस बार कुंभ मेले के लिए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। इससे आगामी कुंभ में ना केवल भीड निंयत्रण होगी बल्कि मेले की सुरक्षा भी हो सकेगी। शहरी विकास मंत्री ने आदेश दिए कि कुंभ कार्य ऐसे हों जिससे दूसरे स्नान पर्वों पर भी भीड प्रबंधन में आसानी हो।

बैठक में स्नानार्थियों के लिए घाटों की संख्या और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कुंभ के दौरान आतंकवादी घटनाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने होटल और धर्मशाला संचालकों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी बिना आईडी के कमरा न दें। इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि होटल और धर्मशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए।