नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ CM ने की बैठक

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 05:52 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास में सोमवार को नमामि गंगा योजना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में नमामि गंगे से जुड़ी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।

इस बैठक में योजना को लेकर किए गए कामों का ब्यौरा मांगा गया। अमृत योजना से जुड़े हुए कार्यों को लेकर भी राज्य की स्थिति पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ने साफ तौर पर माना कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण से लेकर अमृत योजना से जुड़े हुए कामों की डीपीआर बनाने में राज्य सरकार द्वारा देरी हुई है, लेकिन उन्होंने साफ किया कि अब सरकार प्रतिदिन के कार्यों का विभाग से ब्यौरा लेगी।

वहीं सभी कामों को पूरा करने को लेकर एक नई समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसके अंदर कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। बैठक के बाद सीएम ने साफ किया कि प्लांटों के निर्माण को लेकर टेंडर जारी किए जा चुके हैं। साथ ही जिन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टेंडर जारी नहीं हुए हैं, वह सरकार दिसंबर महीने तक पूरा कर लेगी।