मौसम विभाग का अलर्ट- आज मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:58 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से बारिश और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है। इसी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज भी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी भी राज्यवासियों को ठंड से निजात मिलने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि होने के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर चलने की भी संभावना जताई है। वहीं बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके बाद 16 फरवरी को मौसम के खुशनुमा होने के अनुमान जताए हैं।

बता दें कि चारधाम सहित बागेश्वर और पिथौरागढ़ की ऊंची पहाड़ियों पर लगातार बर्फबारी हो रही है। हेमकुंड साहिब में भारी बर्फबारी होने के कारण 9 फीट तक बर्फ जम गई है। इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम में भी 7 फीट तक बर्फ जमी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static