मौसम विभाग का अलर्ट- कल राज्य के कई जिलों में हो सकती है भारी बर्फबारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 04:16 PM (IST)

देहरादूनः मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों बर्फबारी और नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार और हरिद्वार में शीत लहर चलने का अलर्ट जारी किया है।

अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार, 29 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों और उससे अधिक की ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त नैनीताल, देहरादून, पौड़ी, हरिद्धार और ऊधमसिंह नगर सहित कुछ स्थानों विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में शीत लहर चलने की सम्भावना व्यक्त की है।

वहीं मौसम विभाग ने आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के सभी अधिकारियों और विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट किया है। इसके साथ ही मोबाइल फोन सक्रिय रखने और जिले के संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static