मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Jun 24, 2018 - 02:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। इसके साथ-साथ अगले 2 दिनों तक भी बारिश के साथ-साथ आलोवृष्टि होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 2 दिनों तक मौसम फिर से करवट ले सकता है। सोमवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने मंगलवार को कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी आशंका जताई है। इसके अतिरिक्त मैदानी इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 

बता दें कि शुक्रवार को अचानक हुई तेज बारिश के कारण नदी-नालों में पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इसके कारण कुछ गाड़ियां तेज पानी के बहाव में बह गई। इसके साथ ही कई स्थानों पर पेड़ भी गिर गए। 


 

Nitika