मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 4 जिलों में भारी बारिश के साथ होगी बर्फबारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 12:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा गुरुवार को राज्य के कई जिलों में बारिश और हिमपात की चेतावनी जारी की गई है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही राजधानी देहरादून सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में कई जगहों पर आंशिक बादल भी छाए रहेंगे। 

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के अधिकत्तर हिस्सों में मॉनसून की आखिरी बारिश होने के बाद तेज धूप निकलनी शुरू हो गई थी। इसी के चलते मौसम में दिन के समय थोड़ी गर्मी और रात के समय मौसम ठंडा हो जाता था।

Nitika