अगले 24 घंटों तक हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 12:40 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 

लोगों को दी सावधानी बरतने की दी सलाह 
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 6 जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य कुछ जगहों में अत्यधिक भारी बारिश होने की भी आशंका जताई है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

चमोली में 13 संपर्क मार्ग अवरुद्ध 
बता दें कि सोमवार सुबह राजधानी देहरादून के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। इसके साथ ही हरिद्वार में भी तेज बारिश हुई। इसके अतिरिक्त पहाड़ी दरकने के कारण थल-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई। इससे मार्ग का लगभग 100 मीटर तक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चमोली में अभी भी 13 संपर्क मार्ग अवरुद्ध पड़े हैं।

Nitika