उत्तराखंडः मौसम विभाग ने 15 से 17 जून तक भारी बारिश की दी चेतावनी

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 12:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के भिन्न-भिन्न जिलों में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने राज्य अॉरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। गुरुवार को भी राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश हुई। इससे लोगों को आने-जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि 15 से लेकर 17 जून तक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के चलते राज्य सरकार भी सतर्क दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी करने के बाद से एसडीआरएफ की टीम प्रत्येक जिले में तैनात कर दी गई है।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी उत्तरकाशी जिले में रतुरिसेरा के पास भारी बारिश होने के कारण रास्ता बंद हो गया था। इसके साथ ही गंगोत्री और यमुनोत्री नेशनल हाईवे भी बारिश के कारण बंद हो गए थे। 

Nitika