राज्यवासियों के लिए बुरी खबरः अब दून की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी मेट्रो

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 01:14 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पिछले लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे दूनवासियों के लिए एक बुरी खबर है। राज्य सरकार ने मेट्रो रेल परियोजना को बड़ा झटका दिया है।

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि देहरादून की भौगोलिक स्थिति मेट्रो रेल परियोजना के लिए उचित नहीं है। इसी के चलते मेट्रो रेल परियोजना पर फिर से विचार करने की जरूरत है। वहीं योजना के अनुसार, पहले फेज में आईएसबीटी से राजपुर और एफआरआई से रायपुर के लिए 2 ट्रैक पर मेट्रो चलाई जानी थी। इसके साथ ही दूसरे फेज में हरिद्वार से ऋषिकेश और आईएसबीटी से नेपाली फार्म तक मेट्रो चलाने की बात हुई थी।

बता दें कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का गठन कर मेट्रो परियोजना के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ करार किया था। मेट्रो रेल परियोजना का डीपीआर तैयार करने के लिए 8 करोड़ रुपए की धनराशि भी स्वीकृत की गई थी। इसके बाद भाजपा सरकार ने अपने बजट में परियोजना के लिए 86 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।

Nitika