उत्तरकाशीः चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर MI-17 और AN-32 हेलीकॉप्टर ने किया अभ्यास

punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2019 - 04:49 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित सामरिक दृष्टि से संवेदनशील चीन सीमा को लेकर वायुसेना पूरी तरह से सतर्क हैं। इसी के चलते पिछले 3-4 दिनों से वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर लैंडिंग और टेक ऑफ का अभ्यास कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को वायुसेना लंबे समय से प्रयोग कर रही है। इस हवाई पट्टी से चीन सीमा की हवाई दूरी केवल 125 किलोमीटर है। ऐसे में चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी वायुसेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसके अतिरिक्त वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 ने भी सफल लैंडिंग की थी। वहीं गुरुवार सुबह वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने और उतरने का अभ्यास कई बार किया। जब हवाई सेना के हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ के ऊपर चक्कर मारते हैं तो यहां की स्थानीय निवासी घरों से बाहर निकल आते हैं।

वहीं चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर एमआई-17 की बार-बार टेकऑफ और लैंडिंग स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। बता दें कि पिछले साल वायुसेना ने यहां ऑपरेशन गगन शक्ति के तहत 3 दिन तक अभ्यास किया था।

 

Nitika