कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन सख्त, नैनीताल आने वाले प्रवासियों की होगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 07:47 PM (IST)

नैनीतालः कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। अब उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन और जांच से गुजरना होगा।

जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल की ओर से यह फरमान जारी कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सभी उपजिलाधिकारियों को लिखे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि सभी प्रवासियों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाए। साथ ही सभी की कोरोना जांच की जाए। जिन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण पाये जायेंगे उन्हें स्वास्थ्य महकमे की ओर से तत्काल दवा की किट उपलब्ध करवाई जाएगी।

आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें बाहर आने की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हल्द्वानी और नैनीताल शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static