प्रवासियों ने बढ़ाई सरकार की मुसीबत, 15 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 332

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 04:16 PM (IST)

 

नैनीतालः उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के मामलों में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए सरकार को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है। साथ ही सभी 13 जिलों की श्रेणी को बदलकर ओरेंज जोन घोषित कर दिया है। वहीं राज्य में 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 332 हो गई है।

राज्य सरकार ने रविवार शाम को एक अधिसूचना जारी कर इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, राज्य के जिलों का दुबारा से जोन निर्धारण किया जा रहा है।

वहीं सोमवार को राज्य में 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 332 हो गई है, जिसमें 58 बरामद और 4 मौतें शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले 19 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।

Nitika