उत्तराखंड में रह रहे प्रवासियों ने नेपाल सरकार के खिलाफ किया विरोध, लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 03:41 PM (IST)

 

चंपावतः लॉकडाउन के कारण हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी नेपाल के कई प्रवासी श्रमिक फंसे हुए हैं। उन श्रमिकों ने नेपाल सरकार पर उन्हें वापस जाने की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, चंपावत के बनबसा में रह रहे नेपाली श्रमिकों ने नेपाल सरकार के खिलाफ विरोध जताया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नेपाल सरकार उन्हें वापस जाने की अनुमति नहीं दे रहा है। इस पर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने कहा कि लगभग 500 लोग यहां एकत्र हुए हैं, हमने नेपाल को सूचित किया है। एसडीएम ने कहा कि हम डीएम के निर्देशानुसार काम करेंगे।

वहीं इस मामले पर भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि नेपाल सरकार ने उन्हें अभी तक अनुमति नहीं दी है। लोग नेपाल से होने के बावजूद यह कहते हुए पास दिखा रहे हैं कि वे इस क्षेत्र से आ रहे हैं। अजय भट्ट ने कहा कि मैंने एमओएस होम नित्यानंद राय से बात की है। इसके अतिरिक्त वह गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे।

Nitika