पिथौरागढ़ में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.7 तीव्रता

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 06:36 PM (IST)

 

हल्द्वानीः उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए और रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, बागेश्वर शिखा सुयाल ने कहा कि भूकंप के झटके 12 बजकर 18 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र पिथौरागढ़ के 55 किलोमीटर उत्तर और जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने ट्वीट किया, ‘‘भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गयी। यह पिथौरागढ़ के 55 किलोमीटर उत्तर और 30.08 डिग्री अक्षांश और 80.26 डिगी देशांतर पर और जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। ''

बागेश्वर जिले से सटे कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुयाल ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसीलों से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट और कांडा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static